Kumar Sangakkara reveals why toss happened twice in 2011 World Cup Final | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 5,292

Speaking in an Instagram Live chat with Ravichandran Ashwin on his latest episode of ‘Reminiscence with Ash’, the former Sri Lanka captain shed light on what exactly went down at the coin toss at Wankhede Stadium in Mumbai in that memorable match. “The was crowd was huge. It never happens in Sri Lanka. Once I had this at Eden Gardens when I could not talk to the first slip and then of course at the Wankhede. I remember calling on the toss then Mahi wasn’t sure and said did you call tail and I said no I called head,” Sangakkara said.

ये तो हर कोई जानता है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित 2011 का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया था. जहाँ, टीम इंडिया ने छह विकेटों से श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्वकप अपने नाम किया था. धोनी की अगुवाई में भारत ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. लेकिन, ये बात बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि 2011 के विश्वकप फाइनल में एक बार नहीं बल्कि दो बार टॉस हुआ था. जी हाँ, इस राज पर से पर्दा खुद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने उठाया है. दरअसल, संगाकारा ने आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर फाइनल मुकाबले के बारे में बात की. अश्विन ने उस समय टॉस के दौरान पैदा हुई भ्रम की स्थिति के बारे में भी पूछा.

#KumarSangakkara #SriLanka #TeamIndia